देहरादून में आशा कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर सोमवार को सचिवालय कूच किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लेकिन, सचिवालय पहुंचे से पहले ही आशा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि लंबे अरसे से हम मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं। लेकिन, हमारी सुनवाई कहीं भी नहीं हो रही है। इस कारण हमें आज मजबूरन सचिवालय कूच करना पड़ा।
आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम लोग 24 घंटे की ड्यूटी निभा रहे हैं। इसके एवज में हमें कोई निश्चित मानदेह नहीं मिलता है। इंसेंटिव के तौर पर 50 या 100 रुपये मिल जाते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पहली मांग यही है कि उनको राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए और एक निश्चित मानदेय तय किया जाए, ताकि हम सही तरीके से जीवन यापन कर सकें। इसके साथ ही जीवन बीमा के तौर पर भी एकमुश्त राशि निर्धारित करने की मांग आशा कार्यकर्ताओं ने की।