Crowd Eye Device: अब चारधाम समेत विभिन्न धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर क्षमता से ज्यादा भीड़ जुटने से पहले ही आईआईटी रुड़की के शोधकर्ता द्वारा बनाई गई डिवाइस सिस्टम कंट्रोल रूम को अलर्ट जारी कर देगा। इस डिवाइस का नाम “क्राउड आई” दिया गया है।
आईआईटी रुड़की के सिविल इंजीनियर विभाग के ट्रांसपोर्ट इंजीनियरिंग क्षेत्र के शोधकर्ता प्रोफेसर अमित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राउड आई डिवाइस बनाने का मकसद किसी भी धार्मिक स्थल या परिसर में मॉनिटरिंग और क्षमता से अधिक भीड़ होने से पहले अलर्ट जारी करना है। यमुनोत्री धाम में जल्द ही इस डिवाइस को लगाया जाएगा।
प्रोफेसर अमित अग्रवाल ने बताया कि इस सिस्टम की खासियत यह होगी की वास्तविक समय में मौजूद लोगों की संख्या का आंकड़ा जारी किया जाएगा, जिसके जरिए प्रशासन जगह और दूरी के हिसाब से निकासी द्वार पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उपाय कर सकेगा। साथ ही साथ यह सिस्टम न केवल भीड़ प्रबंधन में मददगार होगा बल्कि कुंभ जैसे बड़े आयोजन में भीड़ की आशंका और ओवरलोड होने के चलते पैदल पुल के गिरने के खतरे को भी कम करेगा।
प्रोफेसर ने बताया कि क्राउड आई डिवाइस सिस्टम को लगाने के लिए किसी भी तरह की वायर की जरूरत नहीं होगी। यह सिस्टम पूरी तरह वायरलेस होगा और इसका संचालन बिजली के साथ-साथ सोलर से किए जाने की व्यवस्था भी की गई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले समय में यह डिवाइस कितनी मददगार सिद्ध होती है।
केजरीवाल की अर्जी पर हाईकोर्ट का CBI को नोटिस, 7 दिनों में देना होगा जवाब