Taxi Scooter Operators License Verification: मसूरी में लगातार टैक्सी स्कूटी के द्वारा अव्यवस्थाएं फैल रही है, जिसको लेकर लगातार एसडीएम मसूरी को शिकायत मिल रही थी। एसडीएम मसूरी डॉ. दीपक सैनी ने एआरटीओ और नगर पालिका के अधिकारियों को मसूरी में सभी स्कूटी संचालकों के लाइसेंस और लाइसेंस में दर्शाए गए कार्यालय और पार्किग का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दिया है।
एआरटीओ ने एसडीएम को भेजी रिपोर्ट (Taxi Scooter Operators License Verification)
एसडीएम के निर्देश के बाद एआरटीओ राजेंद्र विराटिया और अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी के नेतृत्व में पालिका और परिवहन विभाग की टीम द्वारा मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों से संचालित टैक्सी स्कूटी लाइसेंस धारियों के लाइसेंस, पार्किंग और कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान बड़ी खामियां पाई गई हैं। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर टैक्सी स्कूटी के लाइसेंस में कार्यालय और पार्किंग दर्शाया गया है, वहां पर ना तो पार्किंग है और ना ही कार्यालय है। जिसको लेकर एआरटीओ द्वारा रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम को भेजा गया है। वहीं संयुक्त निरीक्षण के दौरान करीब एक दर्जन टैक्सी स्कूटी के चालान भी किए गए।
फर्जी तरीके से मसूरी में संचालित की जा रही टैक्सी स्कूटी (Taxi Scooter Operators License Verification)
एआरटीओ राजेंद्र विराटिया ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा मसूरी में 44 लोगों को टैक्सी स्कूटी के लाइसेंस दिए गए हैं। एक लाइसेंस में पांच स्कूटी संचालित की जा सकती है। परंतु देखा जा रहा है कि उससे कई अधिक स्कूटी फर्जी तरीके से मसूरी में संचालित की जा रही है। जिनकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द कई स्कूटी संचालकों को लाइसेंस के अनुरूप स्कूटी नहीं संचालित करने पर उनके लाइसेंस को निरस्त करने के कार्रवाई की जाएगी।
कार्यालयों की हो रही जांच (Taxi Scooter Operators License Verification)
अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि मसूरी में टैक्सी स्कूटी संचालन के वजह से कई अवस्थाएं फैल रही हैं। मसूरी के पिक्चर पैलेस और गांधी चौक से टैक्सी स्कूटी संचालित की जा रही है और वहीं पर पार्किंग भी बना दी गई है। जिसको लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा चौक को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि एसडीएम मसूरी के निर्देशों पर सभी टैक्सी स्कूटी संचालकों के लाइसेंस और उसमें दर्शाए गए पार्किंग और कार्यालय की जांच की जा रही है।
कांगड़ा घाट पर गंगा में बहने लगे 15 कांवड़िए, SDRF ने किया रेस्क्यू