Administrative reshuffle in Uttarakhand: उत्तराखंड में शासन स्तर पर प्रशासनिक फेरदबल में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 15 अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन से आवास, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से शहरी विकास और सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा से आपदा प्रबंधन विभाग का दायित्व हटा दिया गया है। आईएएस शैलेश बगौली को फिर गृह सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। लोकसभा चुनाव के दौरान उनसे गृह सचिव का प्रभार हटा कर सचिव दिलीप जावलकर को दे दिया गया था।
Administrative reshuffle in Uttarakhand: कारागार का भी जिम्मा देखेंगे शैलेश बगौली
शैलेश बगौली कारागार का भी जिम्मा देखेंगे। बगौली को सचिव सूचना प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी से मुक्त कर दिया गया है। दिलीप जावलकर को सहकारिता का प्रभार दिया गया है।
Administrative reshuffle in Uttarakhand: आर मीनाक्षी सुंदरम को मिला अतिरिक्त प्रभार
कार्मिक सतर्कता विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के विभागों को ज्यों का त्यों रखते हुए उन्हें आवास, आयुक्त आवास, मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिद्वार, ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना के प्रभार दिए गए हैं। वहीं, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को आवास, मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण से मुक्त कर दिया गया है। बाकी विभाग यथावत रहेंगे।
तांत्रिकों ने नाबालिग के साथ किया रेप, कोटा में 4 लाख में बेचा; फिर…
रंजीत कुमार सिन्हा को दी गई तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी
आदेश के मुताबिक, अध्ययन अवकाश से लौटे सचिव नितेश झा को शहरी विकास, सूचना प्रौद्योगिकी व विज्ञान प्रौद्योगिकी का जिम्मा दिया गया है। सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम को पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास और निदेशक मत्स्य का जिम्मा दिया गया। सचिव रंजीत कुमार सिन्हा से आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित परियोजनाएं की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है। उन्हें तकनीकी शिक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।