Anupam Kher and Prasoon Joshi Met CM Dhami: मंगलवार को फिल्म अभिनेता अनुपम खेर और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड की नई फिल्म नीति की जमकर तारीफ की।
अनुपम खेर व प्रसून जोशी ने प्रदेश में फिल्म निर्माण एवं फिल्मांकन के लिए राज्य सरकार के स्तर पर दी जा रही विभिन्न सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नई फिल्म नीति के लागू होने से हमारा प्रदेश बेस्ट फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन बनने की दिशा में तेजी से उभर रहा है।
सीएम धामी ने बताया कि नई फिल्म नीति के तहत स्थानीय फिल्मों के लिए 2 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा कि फिल्मों और ओटीटी की शूटिंग पर भी सब्सिडी दी जा रही है। उत्तराखंड में फिल्म उद्योग को उत्साहित करने के लिए कई अन्य योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।
सीएम ने कहा कि फिल्मों के निर्माण से रोजगार के भी नए अवसर विकसित होंगे। फिल्मों की शूटिंग से राज्य के पर्यटन को को भी बढ़ावा मिलेगा। नई फिल्म पालिसी में उत्तराखंड के कई शूटिंग डेस्टिनेशन को बढ़ावा देने का भी प्रावधान है।
बॉलीवुड दिग्गज अनुपम खेर ने कहा कि तन्वी द ग्रेट फिल्म की शूटिंग लैंसडोन में 36 दिनों में पूरी कर ली गई है। अनुपम खेर ने उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद द्वारा सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सरल शूटिंग अनुमति की प्रक्रिया की जमकर तारीफ की।
अनुपम खेर ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग करना, अन्य राज्यों की तुलना में काफी सरल है। अनुपम खेर ने शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों के सहयोग की भी जमकर सराहना की।
सीएम धामी ने इस दौरान कहा कि जनवरी 2024 से अभी तक उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के ऑनलाइन अनुमति सिंगल विंडो सिस्टम से 150 से अधिक फिल्मों को शूटिंग की अनुमति दी गई है।