English Wine Shop In Mussoorie: मसूरी झड़ीपानी मार्ग पर निर्मला स्कूल के गेट के पास खुली शराब की दुकान के लाइसेंस को निरस्त किए जाने को लेकर एसडीएम मसूरी डॉ. दीपक सैनी ने कार्रवाई शुरु कर दी। उनके द्वारा अधिकारियों की संयुक्त रिपोर्ट के आधार पर उच्च अधिकारियों से स्कूल के पास खुली शराब की दुकान के लाइसेंस को निरस्त करने की संस्तुति की है।
एसडीएम को मिली थी शिकायत (English Wine Shop In Mussoorie)
एसडीएम मसूरी डॉ. दीपक सैनी ने बताया कि मसूरी झड़ीपानी मार्ग पर निर्मला स्कूल के गेट के पास खुली शराब की दुकान को लेकर लगातार शिकायत आ रही थी, जिसको लेकर उनके द्वारा मसूरी कोतवाल, नायब तहसीलदार मसूरी, अधिशासी अधिकारी मसूरी और मसूरी आबकारी विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई गई थी। जिनके द्वारा मसूरी सेंट जार्ज कॉलेज से शराब की दुकान की दूरी को नापा गया, जो 75 मीटर बताई गई है। जबकि स्कूल से शराब की दुकान की दूरी करीब 100 मीटर होनी चाहिए।
एसडीएम ने कहा मिली कई खामियां (English Wine Shop In Mussoorie)
एसडीएम ने बताया कि शराब की दुकान खोले जाने को लेकर कई खामियां पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि सड़क की चौड़ाई भी काफी कम है और ऐसे में अगर शराब लेने के लिए गाड़ियां खड़ी होती हैं तो दुर्घटना होने की संभावना बढ़ सकती है। वहीं स्कूल के बच्चे भी उसी रास्ते से आते-जाते हैं। ऐसे में उन पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है और इसी सभी बातों को दर्शाते हुए उनके द्वारा शराब की दुकान के लाइसेंस को निरस्त किए जाने को लेकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर शराब की दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है।
एसडीएम ने कहा कि मसूरी में अन्य शराब की दुकानों के लाइसेंस को भी चेक किया जा रहा है और जो भी शराब की दुकानें नियम अनुसार संचालित नहीं की जा रही हैं, उन पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।
राष्ट्रपति ने किया बड़ा एलान, पूर्व PM खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश