7 Medicines Fail In Quality Test: उत्तराखंड में बनी एंटी बायोटिक, आईड्रॉप सहित सात दवाओं के नमूने जांच में फेल हो गए हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की ओर से इस संदर्भ में ड्रग अलर्ट जारी किया गया है। जिस पर राज्य के औषधि प्रशाधन विभाग ने 7 दवाओं के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं।
देशभर में बनने वाली सभी दवाओं की केंद्र सरकार हर महीने रेंडम जांच कराती है। Central Drugs Standard Control Organisation सभी राज्यों में बनने वाली दवाओं के सैंपल लेकर अलग-अलग लैब में भेजता है।
इसके आधार पर फेल होने वाली दवाओं के संदर्भ में ड्रग अलर्ट जारी किया जाता है। इसके तहत सितंबर महीने में की गई दवाओं की जांच के परिणाम अब जारी किए गए हैं। इसमें उत्तराखंड की सात कंपनियों के सैंपल फेल पाए गए है।
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार, उत्तराखंड में बनी एंटी बायोटिक सेफुरॉक्साइम, लेपेरामाइड, वैक्टीरियल इंफेक्शन की दवा फ्लोक्सागैस, हाईब्लड प्रेशर की दवा विंटेल सहित कुल 7 दवाएं फेल पाई गई हैं।
इन दवाओं के सैंपल फेल पाए जाने पर फिलहाल इन दवाओं के निर्माण पर रोक लगा दी गई है।
फूड एंड ड्रग विभाग के अपर आयुक्त और ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के अलर्ट के बाद सातों दवाओं को बनाने वाली कंपनियों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। इन कंपनियों को यह सभी दवाएं बाजार से वापस मंगाने के निर्देश दिए गए हैं।
‘रन फॉर यूनिटी क्रॉस कंट्री दौड़’ में सीएम धामी ने किया प्रतिभाग