Pilgrim From Delhi Goes Missing: उत्तराखंड में दिल्ली का एक युवक घूमने के लिए आया था। यहां घूमने के दौरान वह लापता हो गया है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली के 40 तीर्थयात्रियों का एक समूह चमोली जिले के रुद्रनाथ मंदिर दर्शन करने के लिए गया था। यात्रा के बाद बाकी तीर्थयात्री तो वापस लौट आए, लेकिन आकाश गुप्ता नाम का एक तीर्थयात्री लापता हो गया है।
डीएम ने बताया कि आकाश को ढूंढने के लिए टीम लगाई गई है। इस घटना की जानकारी देते हुए चमोली जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने बताया कि दर्शन करने गए सभी यात्री सुरक्षित वापस आ गए, लेकिन दिल्ली का रहने वाला युवक आकाश गुरूवार देर शाम को पुंग पड़ाव के पास से लापता हो गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि आकाश को ढूंढने के लिए वन विभाग और SDRF की टीम लगाई गई है। उन्होंने बताया कि रुद्रनाथ मंदिर की तीर्थयात्रा बहुत ही कठिन है।
ऐसे में यहां पहुंचने के लिए तीर्थयात्रियों को सागर गांव और अनुसूया गेट से होते हुए मंदिर तक करीब 20 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है। यात्रा के दौरान घने जंगल, घास के मैदानों और खड़ी ढलानों को पार करना पड़ता है।
डीएम ने जानकारी देते हुए आगे कहा कि दिल्ली से आए तीर्थयात्रियों के इस जत्थे ने सागर गांव से अपनी यात्रा शुरू की थी। डीएम ने कहा कि दर्शन के दौरान यात्रियों के समूह से बिछड़ जाने की घटनाएं आम हैं। आकाश को जल्दी ही ढूंढ लिया जाएगा।
Rishikesh: डीएम ने लाइन में लगकर बनवाया पर्चा, फिर सरकारी अस्पताल का किया निरीक्षण