Chamoli News Lantana Wood Products: चमोली जिले में लैंटाना की लकड़ियों से नैल कुड़ाव क्षेत्र की महिलाएं उपयोगी सामान बनाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही हैं। यहां महिलाओं ने लैंटाना की लकड़ियों से बने उत्पादों को बेचकर एक साल में 2 लाख 15 हजार रुपये की आय अर्जित कर ली है।
सहायक परियोजना निदेशक एनआरएलएम केके पंत ने बताया कि चमोली में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत वर्ष 2018 में दशोली ब्लॉक की ग्राम पंचायत नैल कुड़ाव की छह महिलाओं ने जय भैरवनाथ स्वयं सहायता समूह का गठन किया। समूह की ओर विभिन्न प्रकार की सामूहिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था। ऐसे में मिशन के तहत अप्रैल 2023 में समूह को लैंटाना से फर्नीचर निर्माण का 15 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
केके पंत ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद महिलाओं ने यहां लैंटाना की लकड़ियों से डस्टबीन, फाइल ट्रे, फ्लावर ट्रे, शू-रैक, कलमदान सहित घर और कार्यालय में उपयोग होने वाली सामग्री का निर्माण शुरू किया। समूह की ओर से तैयार उत्पादों का विपणन सरकारी, गैर सरकारी और खुले बाजार में किया जा रहा है।
महिलाओं की ओर से बनाये जा रहे उत्पाद प्लास्टिक के सामान के विकल्प के रुप के लोगों को खूब भा रहे हैं। ऐसे में केदारनाथ वन प्रभाग की ओर से इस वर्ष रुद्रनाथ यात्रा के पैदल मार्ग पर महिला समूह से क्रय किये गए 250 कूड़ादान लगाए हैं। इसके साथ ही जिले के बैंक, पोस्ट ऑफिस और अन्य विभागों की ओर से भी उत्पादों का क्रय करने के साथ ही समूहों के उत्पाद स्थानीय व प्रादेशिक मेलों में भी स्टॉल के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है।
नैनीताल: गहरी खाई में गिरी टैक्सी, 6 लोगों की मौत; CM धामी ने जताया शोक
सहायक परियोजना निदेशक एनआरएलएम ने बताया कि समूह की ओर से अभी तक एक वर्ष में 2 लाख 15 हजार की आय अर्जित की गई है। उन्होंने कहा कि उत्पादों के निर्माण में उपयोग होने वाले कच्चे माल के भुगतान के बाद बची शेष राशि को महिलाओं में वितरित किया जा रहा है, जिससे महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिल रही है।
Vat Savitri Vrat 2024 पर मंदिरों में उमड़ी भीड़, महिलाओं ने की वट वृक्ष की पूजा