चमोली जिले के पीपलकोटी के ग्रामीणों ने विशाल जुलूस निकाल कर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि टिहरी हाइड्रो पावर कारपोरेशन सियासैंण अलकनंदापुरम पीपलकोटी परियोजना द्वारा प्रभावित क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है। यह जुलूस सेमलडाला मैदान से परियोजना परिसर तक निकाला गया। साथ ही उन्होंने मांगों के निराकरण की मांग की।
वहीं, मंगलवार को बंड और नागपुर पट्टी के ग्रामीणों ने टीएचडीसी परियोजना पर क्षेत्र की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने टीएचडीसी परियोजना परिसर में जमकर नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त करते हुए शीघ्र मांगों का निराकरण करने की मांग की। ज्ञापन में संपूर्ण क्षेत्र को प्रभावित घोषित करने, अत्याधुनिक चिकित्सालय और अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय खोले जाने, स्थानीय बेरोजगार युवाओं को 70 प्रतिशत रोजगार दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर शीघ्र मांगों के निराकरण की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंतर्गत मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।