Villagers Protest For Road: चमोली जिले में स्थित डुमक गांव के निवासी सड़क की मांग को लेकर 28 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। डुमक गांव के लोगों को धरना देते हुए 28 दिन हो गए, लेकिन अभीतक उनकी कोई सुध नहीं लिया है।
गांव के लोगों ने सड़क की मांग को लेकर क्रमिक अनशन भी शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण सड़क उनके गांव तक नहीं पहुंच पाई है और वे तब तक आंदोलन जारी रखेंगे, जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती।
डुमक गांव दस हजार से अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यह गांव प्रकृति का खजाना भी है। यहां पर्यटक भी साल भर आते हैं लेकिन आज भी इस गांव में सड़क नहीं है। लोग मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए 18 किलोमीटर पैदल चलते हैं। यदि गांव में कोई बीमार हो जाता है तो मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई के चीफ इंजीनियर आरपी सिंह का पुतला दहन किया है और क्षेत्रीय विधायक, सांसद व शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है।
ग्रामीणों का कहना है कि शासन-प्रशासन के समय रहते नहीं जागा तो आंदोलन को उग्र बनाया जायेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
हल्द्वानी में रेलवे की अतिक्रमण वाली भूमि का सर्वे शुरू, भारी पुलिस बल तैनात