Valley Of Flowers: चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी में इस बार पिछले साल की तुलना में अधिक पर्यटक पहुंच रहे हैं। एक माह में घाटी में साढ़े तीन हजार से अधिक पर्यटक पहुंच चुके हैं, जबकि पिछले साल एक माह में दो हजार पर्यटक ही यहां पहुंचे थे। इससे वन विभाग के राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई है। फूलों की घाटी हर साल पर्यटकों के लिए 1 जून को खोल दी जाती है।
Valley Of Flowers में अबतक पहुंचे 4000 से अधिक पर्यटक
इस साल एक जून से 5 जुलाई तक घाटी में 4000 से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं, जबकि पिछले साल एक माह में 2066 पर्यटक ही घाटी पहुंचे थे। इस बार विदेशी पर्यटकों की संख्या 31 है, जबकि पिछले साल 26 विदेशी पर्यटक पहुंचे थे।
Valley Of Flowers में जुलाई-अगस्त में आते हैं सबसे ज्यादा पर्यटक
घाटी का पीक सीजन अब शुरू हो रहा है। जुलाई और अगस्त माह में यहां सबसे अधिक पर्यटक आते हैं। उस समय घाटी में 300 से अधिक प्रजाति के फूल खिलते हैं। ऐसे में जुलाई और अगस्त माह में पर्यटकों का आंकड़ा और भी बढ़ने की उम्मीद है।
बदरीनाथ में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ा, अलर्ट मोड पर प्रशासन
फूलों की घाटी को कब बंद किया जाता है?
बता दें कि 31 अक्तूबर को शीतकाल के दौरान घाटी बंद कर दी जाती है। वहीं, नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की वनक्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने कहा कि इस साल फूलों की घाटी में पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ी है। पिछले साल की तुलना में विभाग को आय भी अधिक हुई है।
पर्यटकों में काफी उत्साह
फूलों की घाटी में पहुंचे पर्यटकों में भी काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। ओडिशा से आए कैलाश सैखानी ने कहा कि वह चारधाम यात्रा पर आए थे। जैसे ही उन्हें पता चला कि विश्व धरोहर फूलों की घाटी चमोली में है, वैसे ही वह अपनी पत्नी के साथ फूलों की घाटी घूमने आया। उन्होंने कहा कि फूलों की घाटी में अनेक प्रकार के फूल खिले हैं। हर व्यक्ति को यहां आना चाहिए।