Uttarakhand Rainfall: चमोली जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते बद्रीनाथ धाम में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है, जिससे बाद पुलिस प्रशासन की ओर से बद्रीनाथ धाम में तप्तकुंड, ब्रह्म कपाल सहित अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं से न जाने की अपील की है। अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। वहीं बद्रीनाथ धाम में पुलिस प्रशासन की ओर से यात्रियों को अलकनंदा नदी के किनारे नहीं जाने दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आए तीर्थ यात्री अलकनंदा नदी में स्नान करने जाते हैं। आज अब नदी का जल स्तर बढ़ने पर पुलिस प्रशासन में सभी यात्रियों को अलकनंदा नदी में स्नान न करने की सलाह दी है। ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश से पिछले कुछ दिनों से अलकनंदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को बदरीनाथ धाम में अलकनंदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा। देखते ही देखते पानी तप्तकुंड के पास बहने लगा।
बद्रीनाथ कोतवाली प्रभारी नवनीत भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि धाम में नदी का जलस्तर ज्यादा हो गया है। रात में पानी और बढ़ने की आशंका को देखते हुए तप्तकुंड को खाली करा दिया है। धाम में लगातार माइक से अनाउंस किया जा रहा है कि कोई भी श्रद्धालु नदी किनारे न जाएं।
New Criminal Law: नए कानून के तहत हरिद्वार में दर्ज हुआ पहला मुकदमा, CM ने की तारीफ