विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में आयोजित नेशनल ओपन स्कीइंग एवं स्की माउंटेनियरिंग प्रतियोगिता के रविवार को सेना और उत्तराखंड के स्कीइंग खिलाड़ियों का दबदबा रहा। उत्तराखंड की टीम ने एक स्वर्ण औऱ एक रजत पदक जीतकर अपनी दमदार प्रस्तुति दर्ज की।
स्क्रीइंग प्रतियोगिता का समापन रविवार को होना था। लेकिन, तय समय पर स्की माउंटेनियरिंग की स्प्रिंट रेस का आयोजन न होने के कारण चैंपियनशिप को सोमवार तक के लिए बढ़ा दिया गया है। विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड एवं स्कीइंग एंड माउंटेनियरिंग एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तहत आयोजित चैंपियनिशप में सेना, आईटीबीपी, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, असम, अरुणांचल प्रदेश, उत्तराखंड औऱ मणिपुर के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
रविवार को आयोजित अल्पाइन सलालम पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में तीनों स्वर्ण पदक आर्मी के बकीर हुसेन, देवेंद्र गुरंग ने रजत और दिगविजय सिंह ने कांस्य पदक अपने नाम किया। अल्पाइन महिला वर्ग में उत्तराखंड की महक ने स्वर्ण, उत्तराखंड की मेनका ने रजत और हिमाचल प्रदेश की शांजी ने कांस्य पदक जीता। स्नो बोर्ड सलालम पुरुष वर्ग में आर्मी ने तीनों पदक अपने नाम किए। इसमें विवेक राणा ने स्वर्ण, करन सिंह ने रजत और कुलवेंद्र ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
स्नो बोर्ड सलालम महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश की प्रकृति ने स्वर्ण, आईटीबीपी की आशा बेन ने रजत और आईटीबीपी की तरंग ने कांस्य पदक जीता। औली में दिनभर प्रतियोगिता आयोजनों के दौरान इस प्रतियोगिता की प्रमुख आर्कषण स्की माउंटेनियरिंग की स्प्रिंट रेस का आयोजन नहीं हो पाया। आयोजकों ने इस प्रतियोगिता को एक दिन आगे बढ़ा दिया। अब यह प्रतियोगिता सोमवार को होगी।