Uttarakhand Assembly Monsoon Session Second Day: उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। आज सदन के अंदर काफी हंगामा देखने को मिला। विपक्ष ने कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की।
कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन
कांग्रेस के विधायकों ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर विधानसभा के बाहर सीढ़ियों पर प्रदर्शन किया। उन्होंने सेबी प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक भवन कापड़ी, ममता राकेश और सुमित ह्रदयेश समेत सभी विधायक शामिल रहे।
दलीप रावत ने की वन नीति में बदलाव की मांग
लैंसडाउन से बीजेपी विधायक दलीप रावत ने पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार के आतंक को लेकर विधानसभा के बाहर सांकेतिक प्रदर्शन किया। उन्होंने वन नीति के लिए एक दिन का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की। रावत ने कहा कि एक साल पहले उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को उत्तराखंड में वन नीति में बदलाव करने की मांग रखी थी, लेकिन इस पर अब तक कोई भी कार्य नहीं हो पाया।
बीजेपी विधायक दलीप रावत ने कहा कि वे आज सदन में भी वन नीतियों में बदलाव करने की मांग करेंगे। मैंने सीएम धामी से वन नीतियों में बदलाव करने को लेकर मुलाकात भी की है।
‘काम रोको’ प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा विपक्ष
विपक्ष कानून व्यवस्था पर नियम 310 के तहत ‘काम रोको’ प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है। इससे सदन की कार्यवाही के हंगामेदार होने की उम्मीद है।
विपक्ष ने सरकार पर लगाए आरोप
गौरतलब है कि सत्र के पहले दिन विपक्ष शांत था, लेकिन आज उसने भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी की है। सदन के बाहर भी कांग्रेस विधायक धरने पर बैठे हैं। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
Uttarakhand Assembly: पहले दिन तीन विधेयक पेश, कांग्रेस कल करेगी प्रदर्शन
आज सदन में पेश होगा अनुपूरक बजट
उत्तराखंड विधानसभा में आज अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके साथ ही, तीन और विधेयक भी पेश किए जाएंगे। वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल शाम 4 बजे अनुपूरक बजट पेश करेंगे।