Pushkar Singh Dhami Chamoli Rally: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को चमोली में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पौढ़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
‘हम काम करने में विश्वास करते हैं’
सीएम धामी ने कहा कि हम बड़ी-बड़ी बातें करने में विश्वास नहीं करते हैं, हम काम करने में विश्वास करते हैं। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि हम आगे भी इस क्षेत्र के उत्थान और प्रगति के लिए काम करेंगे।
’10 सालों में पीएम मोदी ने भारत को बुलंदियों पर पहुंचाया’
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अगर अनिल बलूनी को आप सांसद चुनेंगे तो हमें आसानी होगी। हमारे लिए भी सहूलियत होगी। उन्हें सांसद बनाने का फायदा उत्तराखंड को मिलेगा। इसलिए मैं उनके लिए आपका समर्थन मांगने आया हूं। हम सभी जानते हैं कि 10 सालों में पीएम मोदी ने भारत को बुलंदियों पर पहुंचाने का काम किया है।
सीएम धामी ने चमोली में किया रोड शो
इससे पहले, सीएम धामी ने चमोली के जोशीमठ में रोड शो भी किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और लोग इकट्ठा हुए। मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। रोड शो के दौरान ‘पुष्कर धामी जिंदाबाद’ और ‘अनिल बलूनी जिंदाबाद’ के नारे भी लगे।
पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे अनिल बलूनी
बता दें कि अनिल बलूनी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत की जगह प्रत्याशी बनाया गया है। बीजेपी ने टिहरी गढ़वाल से माला राज्य लक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और नैनीताल सीट से अजय भट्ट, हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रत्याशी बनाया है।