Suryarag Namboodri: बद्रीनाथ धाम में सूर्यराग नंबूदरी को नया नायब रावल बनाया गया है। वे 25 साल के हैं। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने टिहरी रियासत के राज परिवार की सहमति से सूर्यराग को नए नायब रावल के रूप में नियुक्त किया है।
सूर्यराग नंबूदरी ने बीकेटीसी अध्यक्ष से की मुलाकात
सूर्यराग नंबूदरी ने शुक्रवार को देहरादून पहुंचे। यहां उन्होंने बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय से मुलाकात की। आज वे बद्रीनाथ धाम पहुंचकर नायब रावल का पदभार ग्रहण करेंगे। बीकेटीसी अध्यक्ष ने सूर्यराग नंबूदरी को नायब रावल बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी, जिसके बाद अमरनाथ केवी नंबूदरी को रावल पद पर पदोन्नत किया गया था। इससे नायब रावल का पद खाली हो गया था। बीकेटीसी ने इस पद के लिए केरल से इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे, जिसके बाद हुए इंटरव्यू के आधार पर सूर्यराग को चुना गया।
उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते भूस्खलन, बद्रीनाथ-यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह बंद
गौरतलब है कि बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर एक्ट 1939 के तहत टिहरी के महाराजा के पास नायब रावल के पद पर नियुक्ति करने का अधिकार है। यही वजह है कि बीकेटीसी ने महाराजा मनुजयेंद्र शाह से अनुमति लेकर नियुक्ति प्रक्रिया की शुरुआत की।
उत्तराखंड में 9 नवंबर से पहले लागू होगा यूसीसी, सीएम धामी ने फिर दोहराया
केरल के ब्राह्मणों का नायब रावल के पद पर होती है नियुक्ति
साक्षात्कार बोर्ड में राज परिवार द्वारा नामित एक प्रतिनिधि भी शामिल होता है। नायब रावल पद पर नियुक्ति के लिए केरल से नंबूदरी ब्राह्मणों का चयन किया जाता है। वे ही पदोन्नति प्राप्त कर बद्रीनाथ धाम के रावल बनते हैं।