SO Challaned CO Car: चमोली के गोपेश्वर में जीरों बैंड के पास रूटीन चैकिंग पर निकले गोपेश्वर थाने के थानाध्यक्ष ने बत्ती लगी प्राइवेट कार में अपने आप को यूपी पुलिस का डिप्टी एसपी बता रहे व्यक्ति की गाड़ी का चालान कर दिया। साथ ही एसओ ने सीओ को प्राइवेट कार में बत्ती न लगाने के साथ-साथ कार के शीशों से काली फिल्म हटाने की हिदायत भी दी।
मामला चमोली जिले के गोपेश्वर नगर क्षेत्र का है, जहां गोपेश्वर थाने के थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर जीरो बैंड तिराहे के पास केदारनाथ की ओर से बद्रीनाथ की तरफ जा रहे यात्री वाहनों की चेकिंग पर थे। इतने में उन्हें लाल-नीली बत्ती लगी बिना नंबर प्लेट की एक मारुति आर्टिका कार तेज रफ्तार से जीरो बैंड से चोपता की ओर जाती दिखी, जिसके बाद एसओ ने कार चालक को रोकने के बाद उनसे उनका परिचय पूछते हुए बिना नंबर प्लेट की गाड़ी पर लाल-नीली बत्ती लगाने का कारण पूछा।
AFG vs AUS: गुलबदीन नाइब का ‘नायाब’ प्रदर्शन, अफगानिस्तान ने आस्ट्रेलिया को किया चित्त
इतने में कार से उतरकर एक व्यक्ति ने एसओ को अपना परिचय यूपी के डिप्टी एसपी देने के साथ एसओ से बदतमीजी शुरू कर दी। अपने आप को डिप्टी एसपी बताने वाला व्यक्ति एसओ को उनके उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगा। मौके पर डिप्टी एसपी का तमाशा देख लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी। जिसके बाद थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने गाड़ी पर काली फिल्म लगे होने पर गाड़ी का चालान करने के साथ गाड़ी से नीली बत्ती भी उतारने की भी हिदायत दी।