SDRF Rescued Four Sadhus: चमोली जनपद के बद्रीनाथ धाम में कल देर रात्रि को चरण पादुका में चार साधु फंस गए थे। चार साधुओं के फंसने की सूचना मिलने पर बद्रीनाथ चमोली पुलिस और एसडीआरएफ के द्वारा मौके पर पहुंचकर चारों साधुओं का रेस्क्यू किया गया। सभी साधुओं को सकुशल बद्रीनाथ धाम लाया गया है।
SDRF उत्तराखंड पुलिस के बहादुर जवानों,
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) August 7, 2024
आपकी वीरता को सैल्यूट…………………..
बद्रीनाथ, चरण पादुका में तीव्र उफनती धारा से साधुओं का रेस्क्यू करते SDRF उत्तराखंड पुलिस के जवान। "आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता"#SDRF #UttarakhandPolice pic.twitter.com/aPEfviPYQm
रेस्क्यू टीम ने कठिन और दुर्गम पहाड़ी रास्ते पर 03 किलोमीटर का पैदल ट्रैक करते हुए मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम को स्थितियां विपरीत मिली, साधु उफनती हुई तेज वेग से चलती बरसाती धारा के दूसरी ओर फंसे हुए थे, लेकिन टीम ने उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए बरसाती धारा के बीच में फंसे साधुओं तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की।
टीम ने अपनी तत्परता और कुशलता से कार्य करते हुए कुछ ही समय में चरण पादुका पहुंचकर वहां फंसे हुए साधुओं का सकुशल रेस्क्यू किया। रेस्क्यू टीम ने इन साधुओं को सुरक्षित आश्रम में पहुंचा दिया है।
फंसे हुए साधुओं का विवरण (SDRF Rescued Four Sadhus)
- बाबा सर्वेश्वर, उम्र 32 वर्ष, निवासी खाम चौक।
- जितेंद्र गिरी महाराज, उम्र 38 वर्ष।
- शिवानंद सरस्वती, उम्र 31 वर्ष, निवासी पाताल गंगा लांची।
- बाबा हरिलाल, उम्र 82 वर्ष, निवासी खाम चौक।