Badrinath Highway: पूरे उत्तराखंड में इन दिनों बारिश आफत बनकर बरस रही है। चमोली जिले में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते बद्रीनाथ हाईवे पर गौचर कमेड़ा के पास पहाड़ी से बोल्डर आने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। पहाड़ी से अचानक बोल्डर गिरने से एक कार चपेट में आ गई।
एक कार हुई दुर्घटनाग्रस्त (Badrinath Highway)
बद्रीनाथ हाईवे पर बोल्डर आने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि यात्री बाल बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया। कर्णप्रयाग से ऋषिकेश की ओर एक कार जा रही थी। तभी अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिरने लगे। यह देख कार में बैठे लोगों की सांसे अटक गई। हालांकि किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है।
बद्रीनाथ हाईवे हुआ बंद (Badrinath Highway)
चमोली प्रशासन के द्वारा कार को जेसीबी के माध्यम से निकाल दिया गया है। फिलहाल हाईवे बंद हो गया है। चमोली प्रशासन बंद हाईवे को खोलने में जुटा हुआ है। उत्तराखंड में बारिश की वजह से कई मार्गों पर मलबा आने की घटनाएं हुई हैं। पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों के द्वारा सड़कों को खोलने का कार्य किया जा रहा है।
उत्तराखंड में भारी बारिश, मलबा आने से 80 से अधिक मार्ग बंद
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी आया मलबा
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिशनपुर व नेताला के पास भूस्खलन होने के कारण यातायात बाधित चल रहा है। सभी वाहनों को रोका गया है, जिसे खुलवाने का कार्य जारी है।