Pandit Dhirendra Shastri Badrinath Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बद्रीनाथ धाम पहुंच गए हैं। यहां वे परमार्थ निकेतन में तीन दिन ‘श्रीबद्रीनाथ महात्म्य’ कथा का आयोजन करेंगे। कथा को लेकर सेवकों ने भी तैयारी तेज कर दी है।
Dhirendra Shastri रविवार को पहुंचे Badrinath Dham
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री रविवार को बद्रीनाथ धाम पहुंच गए हैं। यहां वे 17 जून यानी आज से लेकर 19 जून तक भव्यकथा का आयोजन करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, धीरेंद्र शास्त्री हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ धाम पहुंचे है। यहां पहुंचने के बाद वे खाक चौक आश्रम पहुंचकर भगवान बजरंगबली की विशेष पूजा अर्चना की।
फेसबुक पेज पर लाइव होगा कथा का प्रसारण (Dhirendra Shastri Badrinath Dham)
बताया जा रहा है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की ‘श्री बद्रीनाथ महात्म्य’ कथा को बागेश्वर धाम के फेसबुक पेज पर भी लाइव देखा जा सकेगा। इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कथा को सुनने बड़ी संख्या में भक्त परमार्थ निकेतन पहुंच रहे हैं।
12 मई को खोले गए थे बद्रीनाथ धाम के कपाट
बता दें कि बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खोले गए थे। कपाट खुलने के बाद हजारों की संख्या में भक्त भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने जा रहे हैं। यात्रा को लेकर सरकार ने भी खास इंतजाम किए हैं। बद्रीनाथ धाम चार धामों में से एक हैं। यहां भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।
अब इस नाम से जानी जाएगी ‘जोशीमठ तहसील’, CM धामी ने की थी घोषणा
10 मई से हुई चारधाम यात्रा की शुरुआत
चारधाम यात्रा की शुरुआत 10 मई से हुई थी। इसी दिन केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे। यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 15 अप्रैल से हुई थी। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। देश ही नहीं, विदेशों से भी श्रद्धालु चारधाम की यात्रा पर आते हैं।
नैनीताल में बिजली की खपत 28 प्रतिशत बढ़ी, विभाग ने उठाया यह बड़ा कदम