श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

चमोली में 27 समस्याओं का हुआ निपटारा, अफसरों को जन समस्या को गंभीरता से लेने के दिए निर्देश

multipurpose camp in chamoli | camp in chamoli |

Multipurpose Camp in Chamoli: चमोली जिले के विकासखंड कर्णप्रयाग के ग्राम पंचायत नौटी में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में क्षेत्रीय लोगों की 58 समस्याएं दर्ज की गईं। इसमें से 27 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल एवं ब्लॉक प्रमुख चन्द्रेशवरी देवी भी मैजूद रहे।

शिविर में विभागीय स्टॉलों के माध्यम से तमाम प्रमाण पत्र जारी करने के साथ ही क्षेत्रवासियों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। विभागीय स्टॉलों पर 354 से ज्यादा लोंगों को लाभ पहुंचाया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने शिविर में लगे विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत बहुउद्देश्यीय शिविरों के माध्यम से आम जनता की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर उसका निराकरण किया जाए। ब्लॉक स्तर के अधिकारी समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण करें और समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण करना सुनिश्चित किया जाए। शिविर में नौटी, दुगतोली, सुनार ग्वाड, मलेठी, बैनोली, डुंग्री, धानई, छातोली, झुरकंडे, कृषाल, चौंडली, पुडयाणी आदि गांवों के लोगों ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आवास, मुआवजा आदि से जुडी समस्याएं रखीं।

शिविर में कर्णप्रयाग-नौटी-पैठाणी मोटर मार्ग सुधारीकरण, नौटी-पुनगांव मुख्य मार्ग से डडोली तक मोटर मार्ग, चौंडली-सिलंगी-ल्वीटा निर्माणाधीन सडक को नंदादेवी राज जात मार्ग बगरखाल से छातोली तक मिलाने, उज्जवलपुर-बैनोली मोटर मार्ग के डुंग्री से बैनोली तक पीएम श्री के अधीन करने, चौंडली सडक का डामरीकरण न होने की समस्या पर मुख्य विकास अधिकारी ने लोनिवि और पीएमजीएसवाई को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

जल जीवन मिशन में ग्राम पंचायत मलेठी व पुडियाणी के एससी बस्ती में पेयजल कनेक्शन न मिलने और जलापूर्ति न होने की समस्या पर जल संस्थान और निगम को स्थलीय निरीक्षण करते हुए छूटे हुए सभी घरों में जल संयोजन कराने के निर्देश दिए। क्षेत्र में राशन कार्ड न बनने की समस्या पर पूर्ति अधिकारी को शिविर लगाकर समस्या का समाधान करने को कहा। इस दौरान पीएम आवास, मुआवजा व छात्रवृत्ति न मिलने, पुस्तकालय संचालन, बरसात में क्षतिग्रस्त पैदल रास्ते, गौशाला निर्माण, नाली एवं पुस्ता निर्माण से जुड़ी समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया।

शिविर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भूवन नौटियाल ने नंदादेवी राजजात यात्रा पडाव व यात्रा मार्ग के ढांचागत विकास की वार्षिक योजनाओं में प्राथमिकता देने, होम स्टे का निर्माण सर्वेक्षण के आधार पर करवाने, नौटी में वेटनरी कॉलेज खोलने और नौटी-नंदासैंण को ईको टूरिज्म के लिए विकसित करने की बात रखी। नौटी ग्राम प्रधान ने नंदादेवी और ऊफराई देवी मंदिर का सौन्दर्यीकरण, मिनि सचिवालय और पंचायत भवन की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक शौचालय निर्माण एवं नंदादेवी मार्ग सुधारीकरण की मांग रखी।

शिविर में एलोपैथिक द्वारा 43, होमियोपैथिक 103 और आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 32 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए निशुल्क दवा वितरित की गई। कृषि के स्टॉल पर 10, उद्यान के 30 और पशुपालन के स्टॉल पर 14 काश्तकारों को बीज, खाद एवं दवा वितरण कर लाभान्वित किया गया। पंचायती राज विभाग ने 15 परिवार रजिस्टर की नकल, 2 मृत्यु प्रमाण पत्र और एक पेंशन संबधी समस्या का निस्तारण किया।

यह भी पढ़ें : आप नेता मनीष सिसोदिया पहुंचे हरिद्वार, केजरीवाल पर हुए हमले के लिए बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार

समाज कल्याण ने 30 विविध समाजिक पेंशन प्रकरणों का सत्यापन, आवेदन और शिकायतों का निस्तारण, एक कान की मशीन और बाल विकास ने 5 लक्ष्मी किट का वितरण किए। सैनिक कल्याण ने 7 पेंशन से जुड़ी पूर्व सैनिकों की समस्या का निराकरण किया। मनरेगा सेल पर 6 बीपीएल प्रमाण पत्र सहित मनरेगा भुगतान संबंधी समस्याएं निस्तारित की गई। शिविर में 19 लोगों के आधार कार्ड भी बनाए गए।

यह भी पढ़ें : मसूरी में कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव ना होने पर छात्र नाराज, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

multipurpose camp in chamoli | camp in chamoli |
चमोली में 27 समस्याओं का हुआ निपटारा, अफसरों को जन समस्या को गंभीरता से लेने के दिए निर्देश
CM Dhami Honored Officials | cm pushkar singh dhami |
आईटी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों को सीएम धामी ने किया सम्मानित
uttarkashi mosque controversy| market open in uttarkashi |
उत्तरकाशी में लाठीचार्ज के बाद बाजार में लौटी रौनक, लोगों ने की खरीददारी
uttarakhand crime news | roorkee missing boy case |
लापता किशोर का शव जंगल में मिलने से सनसनी, बकरी चराने घर से निकला था
new zealand defeated India | new zealand India test match |
न्यूजीलैंड ने भारत को दी करारी शिकस्त, पहली बार भारत में जीती टेस्ट सीरीज
aap leader manish sisodia | cm pushkar singh dhami |
आप नेता मनीष सिसोदिया पहुंचे हरिद्वार, केजरीवाल पर हुए हमले के लिए बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार