Heavy Rains In Chamoli: उत्तराखंड में बारिश का कहर अभी जारी है। प्रदेश के चमोली जनपद में बारिश ने फिर से जमकर कहर बरपाया है। भारी बारिश के बाद पहाड़ों से मलबे भी गिरे, जिससे मलबे में कई लोगों के मकान भी दब गए व कई गाड़ियां को भी नुकसान पहुंचा है।
रविवार रात को कर्णप्रयाग के पास सिमली कस्बे में बारिश की वजह से भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश के बाद कई घरों और दुकानों में मलबा घुस गया। बारिश के बाद नदी-नाले भी उफान पर आ गए। बारिश के दौरान जब तक लोग खुद को संभालते तब तक कई लोगों के मकान मलबे की चपेट में आ गए।
सिमली गांव के एक निवासी ने बताया कि सिमली बाजार के ऊपरी भाग से बहने वाले टोटा गदेरा और चौसा गदेरा में रात को तेज गर्जना के साथ मलबा आया। मलबे की आवाज सुनकर लोग घर छोड़कर बाहर निकलने लगे। मलबे से कई घरों व दुकानों को नुकसान पहुंचा। साथ ही स्थानीय निवासी नरेंद्र बिष्ट की कार और दुपहिया वाहन मलबे में दब गए।
मलबा आने की वजह से सिमली में कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे पर कई वाहन फंसे हैं। पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य शुरू कर दिया है। बदरीनाथ हाईवे पातालगंगा के पास अभी बंद है।
सुनला के पास लैंडस्लाइड अभी भी हो रहा है। मलबा आने से वहां भी वाहनों की आवाजाही ठप है। मलबा आने की वजह से जो मार्ग अवरुद्ध हैं, उन्हें मशीनों से खोलने का कार्य किया जा रहा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा- भाजपा सरकार में बढ़ रहे अपराध