Harish Rawat Fasted: चमोली जिले के गैरसैंण विकासखंड में 21 अगस्त से 23 अगस्त तक विधानसभा का सत्र चलेगा। आज सत्र के पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गैरसैंण में 1 घंटे उपवास पर बैठे। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गैरसैण के विभिन्न गांवों से आए मंगल दलों के साथ गैरसैंण मार्केट से रामलीला मैदान गैरसैंण तक रैली निकाली।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार से गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने को कोई मंसा नहीं है और उन्होंने सरकार पर स्वास्थ्य सुविधा, सड़क के अभाव को लेकर जमकर निशाना भी साधा है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि अगर 2027 में उनकी सरकार आती है तो वह गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाएंगे।
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा में तीन दिवसीय मानसून सत्र आज से शुरु हो गया है। सत्र का आज पहला दिन है। सबसे पहले सदन में दिवगंत विधायकों को श्रद्धांजलि दी गई।
वहीं, आज सदन पटल पर तीन विधेयक पेश किए गए। शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही शाम पांच बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
उत्तराखंड विधानसभा का मानसूत्र आज से, छावनी में बदला भराड़ीसैंण