Chamoli Protest News: चमोली करंट हादसे के पीड़ित परिवारों को आज तक न्याय नहीं मिल पाया। करीब एक साल पहले 19 जुलाई 2023 को सिस्टम की लापरवाही से 16 लोग असमय काल के गाल में समा गये, जिसके बाद शासन प्रशासन की ओर से उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया था, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिवार अपने अधिकारों के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
जिलाधिकारी कार्यालय पर अनशन पर बैठे परिजन
सोमवार को चमोली करंट हादसे में मृतक लोगों के परिजन जिलाधिकारी कार्यालय पर क्रमिक अनशन पर बैठ गये। इस दौरान परिजनों का कहना है कि नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत हुई घटना में उनके अपने उन्हें छोड़कर चले गये। परिवार में कोई भी कमाऊ सदस्य नहीं रह गया है। ऐसे में बच्चों के पालन पोषण के लिए हम शासन-प्रशासन से मांग करते हैं कि हमें न्याय दिया जाय। हमारी मांग है कि मृतक के परिजनों में से एक को नौकरी देने की व्यवस्था की जाय।
परिजनों ने ‘चमोली करंट पीड़ितों को रोजगार दो’, ‘उत्तराखंड सरकार अपना वादा पूरा करो’, ‘चमोली करंट पीड़ितों को उचित मुआवजा दो’, ‘जिला प्रशासन होश में आओ’ और ‘उत्तराखंड सरकार होश में आओ’ के नारे भी लगाए।
लोल्टी गांव में महिलाओं ने शराब ठेके का किया विरोध, आवंटन रद्द करने की मांग
जिलाधिकारी ने क्या कहा?
मामले में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना का कहना है कि सभी के कार्य प्रक्रिया में हैं। हमने सभी के एड्रेस नाम कलेक्ट पहले ही करवा लिए हैं। वे आगे कार्यवाही के लिए भेजे गए हैं।
चमोली के लाल दीपेंद्र कंडारी जम्मू-कश्मीर में बलिदान, परिवार में पसरा मातम