District Hospital Gopeshwar: चमोली जिले के जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में सीटी स्कैन की सुविधा शुरू हो गई है। फिलहाल इसका संचालन जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग धनिक कर रहे हैं, वह रेडियोलाजिस्ट भी हैं। चिकित्सालय में वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री राहत कोष से सात करोड़ की लागत से सीटी स्कैन मशीन लगाई गई थी। लेकिन, टेक्नीशियन और रेडियोलाजिस्ट की तैनाती नहीं हुई थी। मरीजों की परेशानियों को देखते हुए डॉ. अनुराग धनिक चिकित्सा अधीक्षक के साथ ही रेडियोलाजिस्ट विशेषज्ञ चिकित्सक का भी दायित्व निभा रहे हैं।
15 से अधिक मरीजों का हुआ सीटी स्कैन (District Hospital Gopeshwar)
डॉ. धनिक का कहना है कि अब तक जिला चिकित्सालय में 15 से अधिक मरीजों का सीटी स्कैन किया जा चुका है। सीटी स्कैन सुविधा के लिए श्रीनगर या देहरादून पर ही निर्भर रहना पड़ता है। ऐसे में सीटी स्कैन मशीन के संचालन की जरुरत को देखते हुए उन्होंने इसका संचालन शुरू किया है।
डिप्टी सीएमओ ने दी जानकारी (District Hospital Gopeshwar)
वहीं डिप्टी सीएमओ अभिषेक गुप्ता ने बताया की सीटी स्कैन मशीन के संचालन के लिए एक डॉक्टर और दो टेक्नीशियन नियुक्त किए गए हैं। उनका कहना है कि जिला मुख्यालय गोपेश्वर के जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन खुलने से यहां के लोगों को अब देहरादून और श्रीनगर नहीं जाना होगा। मरीज का इलाज अब जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल गोपेश्वर में किया जाएगा।
Budget 2024: उत्तराखंड को बजट में मिला स्पेशल सहायता पैकेज, सीएम ने जताया आभार