चमोली में सीएम धामी के पहुंचे पर कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाए। इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। गोपेश्वर में सीएम के रोड़ शो से पहले कांग्रेसी कार्यकर्ता काले झंडे दिखाने के लिए सड़क पर आए औऱ अंकिता भंडारी के केस में सीबीआई जांच कराने की मांग की.
सीएम पुष्कर सिंह धामी का जब रोड शो निकल रहा था तो कांग्रेसियों ने काले झ्डे दिखाने शुरू कर दिए। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। दोनों में बीच-बचाव करने को लेकर पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस ने किसी तरह 24 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
मुख्यमंत्री धामी ने गोपेश्वर बस स्टेशन से पुलिस मैदान तक विशाल रोड शो किया। सीएम के रोड शो में अपार जन सैलाब उमड़ा। मुख्यमंत्री के गोपेश्वर पहुंचने पर जगह-जगह भारी संख्या में उनके समर्थकों की भीड़ देखने को मिली। लोगों ने पुष्प वर्षा करते हुए सीएम धामी का भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने रोड शो में शामिल सभी लोगों का आभार जताया। रोड शो में राज्यसभा सांसद महेन्द्र भट्ट, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।