CM Dhami reached Badrinath: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार सुबह बद्रीनाथ धाम पहुंचे। मंदिर में पूजा-अर्चना कर उन्होंने भगवान बदरीविशाल का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने धाम में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया।
भगवान बदरीविशाल की पूजा के बाद उन्होंने तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात एवं हक-हकूक धारियों के साथ संवाद किया। इस यात्रा के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय दुकानदारों से भी भेंट की और उनका हाल चाल जाना।
LIVE: श्री बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना व दर्शन करते हुए
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 13, 2024
https://t.co/0rPIq8hUK7
मुख्यमंत्री ढोल-दमाऊं वादकों से मिले और उनकी कुशलक्षेम पूछी। साथ ही उन्हें लोक संस्कृति के संरक्षण में किए जा रहे कार्य के प्रति धन्यवाद भी दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी में दर्शन करने के बाद बद्रीनाथ से गैरसैण के लिए रवाना हो गए हैं।
23 नवम्बर को कांग्रेस के सारे झूठ का पुलिंदा ध्वस्त हो जाएगा :सीएम धामी