Chardham Yatra: चमोली जिले में स्थित पंच केदार में से चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट आज सुबह 5 बजे आम श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए गए हैं। कपाट खुलते ही पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु रुद्रनाथ धाम पहुंच रहे हैं। मुख्य पुजारी वेद प्रकाश भट्ट ने भगवान रुद्रनाथ का जलाभिषेक किया। गोपेश्वर के सगर गांव से 22 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करने बाद भगवान रुद्रनाथ जी के मंदिर श्रद्धालु पहुंचते हैं। भगवान रुद्रनाथ जी के मंदिर में भगवान शिव के मुखारबिंद के दर्शन होते हैं।
बता दें कि भगवान रुद्रनाथ जी का शीतकालीन गद्दी स्थल गोपेश्वर स्थित भगवान गोपीनाथ के मंदिर में है। यहां से भगवान रुद्रनाथ की डोली बीती 16 मई को रुद्रनाथ के लिए प्रस्थान कर गई थी। दो पड़ावों में रात्रि विश्राम करने के पश्चात डोली 17 मई को ही रुद्रनाथ मंदिर पहुंच गई थी। जिसके बाद आज सुबह भगवान रुद्रनाथ जी के कपाट खोल दिये गए हैं। इस वर्ष मंदिर की पूजा-अर्चना की जिम्मेदारी प्रधान पुजारी वेदप्रकाश भट्ट पर है।