Rock Fell On Passengers: चमोली में शनिवार को बदरीनाथ धाम की यात्रा कर लौट रहे यात्रियों की मोटर साइकिल पर चटवापीपल के पास पहाड़ी से भारी चट्टान गिर गई, जिससे दबकर दो यात्रियों की मौत हो गई। वर्चुअल थाना पुलिस गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात और शनिवार को जारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर बाधित हो रखा है। पहाड़ी से मलबा और चट्टानें खिसक रही हैं।
Rock Fell On Passengers: हैदराबाद के युवक की मौत
बदरीनाथ हाइवे पर गौचर और कर्णप्रयाग के बीच चटवापीपल के पास बदरीनाथ धाम की यात्रा कर लौट रहे मोटर साइकिल सवार दो लोगों के ऊपर चट्टान गिर गई। इससे उनकी मौत हो गई। मरने वालों में हैदराबाद निवासी 36 वर्षीय निर्मल शाही पुत्र रामकृष्ण और 50 वर्षीय सत्य नारायणा शामिल हैं।
फूलों की घाटी पर्यटकों से गुलजार, पिछले साल की तुलना में बढ़ा आंकड़ा
Rock Fell On Passengers: जेसीबी ने शवों को बाहर निकाला
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों शवों को जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला। इसके बाद पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया।
आठ जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल
बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के बीच आठ जिलों में आज स्कूल बंद रहेंगे। कुमाऊं के सभी छह जिलों में पहली से बारहवीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। गढ़वाल में पौड़ी और रुद्रप्रयाग के स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी।
Uttarakhand: भारी बारिश का रेड अलर्ट, आठ जिलों में 12वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज नैनीताल, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ, बागेश्वर, चमोली और पौड़ी जिले में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। शुक्रवार को चंपावत, बागेश्वर और गढ़वाल के कुछ हिस्सों में बारिश हुई थी। देहरादून में सड़कों पर पानी भर गया, जिसमें एक पांच साल का बच्चा डूब गया।