Chamoli news Tharali Motor Bridge Pothole: चमोली जिले की थराली विधानसभा में देवाल घाटी के दूरस्थ गांवों को जोड़ने वाले थराली देवाल वाण मोटरमार्ग का नाम जरूर बदला, लेकिन न तो सड़क की हालत बदली और न ही मोटरपुलों की स्थिति… नंदा देवी राजजात मार्ग पर देवाल से 8 किमी की दूरी पर हरिपुर के समीप बने मोटरपुल पर भारी वाहनों की आवाजाही से बड़ा गड्ढा बन गया। ये गड्ढा दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि लोक निर्माण विभाग के अधीन इस सड़क पर मोटरपुल का निर्माण वर्ष 1980 के आसपास हुआ था। ये मोटरपुल बी श्रेणी का है। पुल की अधिकतम भार क्षमता 16.2 टन है। बावजूद इसके बीते कुछ समय से ओवरलोड डंपरों और भारी वाहनों की आवाजाही इस मोटरपुल से हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मोटरपुल पर पानी की निकासी के लिए बनाए गए हौज मलबे से बन्द पड़े हैं, जिसके चलते अक्सर पुल पर पानी का जमाव होता है। ऐसे में लगातार पानी जमा होने, रख रखाव सही से न होने और भारी वाहनों की आवाजाही से मोटरपुल पर गड्ढा हो गया और मोटरपुल के डेक की सरिया तक साफ नजर आ रही है, जो किसी भी दुर्घटना का सबब बन सकता है।
स्थानीय लोगों ने की मोटरपुल की मरम्मत की मांग
स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मोटरपुल की मरम्मत करने की मांग की है, ताकि समय रहते हुए किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके, क्योंकि पुल की डेक पर बना ये गड्ढा टूटता रहा तो इस मोटरपुल पर वाहनों की आवजाही को थामना ही एकमात्र विकल्प रह जाएगा। इससे देवाल के एक बड़े हिस्से की आबादी पर आवजाही का संकट छा जाएगा।
श्रद्धालुओं के साथ हिमालयी फूलों से गुलजार हुई रुद्रनाथ घाटी
जल्द ही गड्ढों को भरा जाएगा
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता ने टेलीफोनिक जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर लोक निर्माण विभाग के अभियंता मौके पर गए हैं। मोटरपुल की स्थिति और कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थिति का जायजा लेकर जल्द ही मोटरपुल की डेक पर बने गड्ढे को भरा जाएगा।
पवित्र धर्मस्थल हेमकुंड साहिब के खुले कपाट, 3000 से अधिक श्रद्धालुओं ने टेका माथा