Chamoli Health System: पहाड़ की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के बीच चमोली जिले में एक महिला का जीवन खतरे में पड़ गया है। आधा अधूरा ऑपरेशन के बीच महिला को जिला अस्पताल गोपेश्वर से देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, विकासखंड जोशीमठ के पोखनी गांव की 35 वर्षीय प्रमिला देवी पत्नी बाल सिंह डॉक्टर के पास परीक्षण के लिए गईं। डॉक्टरों के द्वारा उन्हें बताया गया कि उनकी बच्चेदानी में प्रॉब्लम है। इसलिए उसका ऑपरेशन करना जरूरी है।
24 अगस्त का मामला
इसके बाद 24 अगस्त को डॉक्टरों द्वारा प्रमिला का ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान अचानक से डॉक्टर के द्वारा परिजनों को बताया गया कि यह ऑपरेशन अब उनके हाथ में नहीं है। ऐसे में परिजनों के हाथ पांव फूल गए, क्योंकि बारिश के चलते सड़कों की स्थिति विकट बनी हुई है।
राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कराया हेलीकॉप्टर का इंतजाम
अपने मरीज को बचाने के लिए दूसरा कोई विकल्प सामने नहीं दिख रहा था। इस दौरान ग्राम प्रधान संदीप भंडारी ने राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट को फोन पर स्थिति से अवगत करवाया, जिस पर सांसद की ओर से मामले को गंभीरता से लिया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए मरीज को देहरादून पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा गया।
18 घंटे ही चला गैरसैंण मानसून सत्र, 500 सवालों में से सिर्फ 109 के मिले जवाब
ऑपरेशन से जा सकती थी मरीज की जान
सीएमएस अनुराग धनिक ने बताया कि मरीज का ऑपरेशन शुरू किया गया था, लेकिन बाद में जिस तरह की गंभीर समस्या मरीज के पेट में देखने को मिली, उस पर मरीज की सुरक्षा को देखते हुए उसे रेफर करने का निर्णय लिया गया। अगर जबरदस्ती ऑपरेशन करने की कोशिश की जाती तो मरीज की जान खतरे में आ सकती थी।
चमोली में भूस्खलन से दहशत, मलबा घुसने से ग्रामीणों ने घरों को छोड़ा