Chamoli Crime News: जिला कारागार पुरसाड़ी में तैनात चमोली कारागार के डिप्टी जेलर नईम अब्बास पर बिजनौर की एक युवती ने शारीरिक शोषण करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। युवती ने इस संबंध में बुधवार को कोतवाली चमोली में एक तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। इधर, मामला महिला से संबंधित होने के कारण पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने कोतवाली पुलिस को मामले में जांच के निर्देश दे दिए हैं। वहीं, डिप्टी जेलर की गिरफ्तारी व निलंबन की कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदु परिषद संगठन के पदाधिकारियों ने भी कोतवाली चमोली में ज्ञापन दिया है।
‘लंबे समय से मुझे ब्लैकमेल कर रही युवती’
इस पूरे मामले पर डिप्टी जेलर नईम अब्बास का कहना है कि वे इस युवती को हरिद्वार से जानते हैं। लंबे समय से युवती उसे ब्लेकमेल कर रही है। युवती द्वारा 20 लाख रुपये की मांग भी की गई है। मंगलवार रात को युवती ने उन्हें पानी के साथ विषाख्त पदार्थ खिलाया। उन्होंने आरोप लगाया कि कारागार के कई अधिकारी व कर्मचारी भी उनके साथ किए जा रहे षडयंत्र में शामिल हैं।
चमोली कोतवाली पहुंचे पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार मामले की जानकारी लेने बुधवार को स्वयं कोतवाली चमोली पहुंचे। उन्होंने बताया कि बिजनौर की रहने वाली एक युवती की ओर से जिला कारागार पुरसाड़ी में तैनात डिप्टी जेलर नईम अब्बास के खिलाफ शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इस संबंध में पुलिस को जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
हिंदु परिषद संगठन के पदाधिकारियों ने डिप्टी जेलर पर की कार्रवाई की मांग
कोतवाली चमोली में पहुंचे कारागार कर्मचारियों ने भी पूर्व में डिप्टी जेलर के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था। कारागार में तैनात सिपाहियों के साथ भी उनका व्यवहार ठीक नहीं था। अब मामले में युवती के पक्ष में हिंदु परिषद संगठन के पदाधिकारी भी आ गए हैं। उन्होंने मामले में युवती को न्याय दिलाने के लिए कोतवाली में शिकायती पत्र देकर डिप्टी जेलर के खिलाफ जांच कर निलंबन की कार्रवाई करने की मांग उठाई है।