Pakistani Devotees Fell Sick: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित श्री हेमकुंड साहिब का दर्शन करने 87 पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का जत्था आया था। दर्शन करके वापस लौटते समय इनमें से 15 पाकिस्तानी श्रद्धालु बीमार हो गए।
15 पाकिस्तानी सिख श्रद्धालुओं को मंगलवार को हेलीकॉप्टर की मदद से गोविंदघाट पहुंचाकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मंगलवार को पुलिस द्वारा यह जानकारी दी गई। पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान से 87 श्रद्धालुओं का दल हेमकुंड साहिब की यात्रा करने आया था।
उन्होंने बताया कि इस जत्थे में शामिल 15 लोगों को 16 किलोमीटर की खड़ी पैदल चढ़ाई पार करने के बाद स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने लगीं।
पुलिस ने बताया कि चिंताजनक स्थिति होने पर स्थानीय चौकी प्रभारी अमनदीप सिंह ने इन बीमार श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की। हेलीकॉप्टर की मदद से उन्हें गोविंदघाट पहुंचाया गया।
सभी बीमार श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। हेमकुंड साहिब पहुंचने के लिए बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बद्रीनाथ से 18 किलोमीटर पहले गोविन्द घाट से अलग रास्ते पर जाना पड़ता है।
गोविंदघाट से पुलना गांव तक सड़क से और फिर वहां से 16 किमी की पैदल यात्रा कर हेमकुंड साहिब पहुंचा जाया जाता है।
हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। इस साल 10 अक्टूबर को श्री हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होंगे।
हरियाणा नतीजों ने भाजपाइयों में भरा जोश, केदारनाथ सहित दूसरे चुनावों में बढ़ी उम्मीद