Uttarakhand Forest Fire : उत्तराखंड में जंगलों की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। सीएम धामी ने जंगलों में लग रही आग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आग को बुझाने के लिए सभी तरह के प्रयास किए जाएं। वहीं, चमोली पुलिस ने शनिवार को तीन युवकों को पकड़ा है। पुलिस ने इन तीन युवकों को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर पकड़ा है। इस वीडियो में ये युवक जंगलों में आग लगाने के लिए बढ़ावा दे रहे हैं।
बता दें, चमोली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए वीडियो की जांच की। जांच के दौरान पता चला कि यह वीडियो चमोली का है। इसके बाद एसपी सर्वेश पंवार ने निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई कर तीन युवकों को पकड़ लिया। इनके युवके के नाम बृजेश कुमार, सलमान और शुखलाल हैं। ये तीनों युवक बिहार के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में केस दर्ज किया गया है।
एसपी ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर थाना गैरसैंण लाया गया। इसके बाद इनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में इन युवकों ने बयाता कि सोशल मीडिया पर चर्चा में आने के लिए यह वीडियो डाला था। एसपी सर्वेश पंवार ने लोगों से जंगलों को आग से बचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जंगलों में आग बुझाने की सबसे पहली जिम्मेदारी स्थानीय लोगों की है। साथ ही कहा कि जंगलों में आग लगने पर वन विभाग और फायर विभाग को तुरंत सूचना दें।