Uttarakhand Forest Fire : उत्तराखंड के जंगलों में विकराल हुई आग को काबू करने में धामी सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम धामी ने अधिकारियों को आग की घटनाओं को अंजाम देने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। इसी निर्देश के बाद पुलिस और वन विभाग ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। कर्णप्रयाग में आग की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार लोगों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है। वन विभाग ने चार लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
धनपुर रेंज के एसडीओ जुगल किशोर चौहान ने बताया कि सोमवार देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि चार लोग जंगलों में आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो टीम को देखकर चारों फरार हो गए। एसडीओ ने बताया कि चारों के भागने की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। इसके बाद चारों को कर्णप्रयाग पुलिस चौकी के पास पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि जंगल में आग की घटना को अंजाम देने के जुर्म में चारों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज का लिया गया है।
बता दें, उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में आग की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चमोली में केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की लोहबा रेंज के जंगल भी वनाग्नि के चलते आग की लपटों से घिरे हुए हैं। एसडीओ जुगल किशोर चौहान ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के बाद आग को काबू किया जा चुका है।
उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग से चारों ओर धुआं ही धुआं फैला हुआ है। इससे वन सम्पदा के नुकसान के साथ-साथ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। पेयजल स्रोत सूख जाने से पानी की किल्लत की भी कई जगहों से सूचना आ रही है। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की लोहबा रेंज के देवपुरी अनुभाग में भी आज भीषण आग से जंगल धधक रहे हैं। दावानल को कंट्रोल करने के लिए वन कर्मी लगातार जंगलों में डेरा डाले हैं, लेकिन वनाग्नि कंट्रोल होने का नाम नहीं ले रही है।
एसडीओ जुगल किशोर चौहान ने बताया कि वनाग्नि की सूचना पर कमर्चारियों द्वारा लोहबा रेंज के देवपुरी अनुभाग के जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए पूरी टीम लगी रही। कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के बाद वनाग्नि पर काबू पा लिया गया है।