Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड राज्य में जंगलों में लगी आग अब विकराल रूप लेती जा रही है। सीएम धामी और उत्तराखंड प्रशासन इस आग को बुझाने की पूरी कोशिश कर रहा है। आग को बुझाने के लिए सेना व NDRF की भी मदद ली जा रही है। प्रशासन आग लगाने वाले अराजकतत्वों को भी खोज रही है। वन विभाग की टीम ने रविवार को अलग-अलग क्षेत्रों से आग लगाने वाले छह आरोपियों को पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम टेकराम, मोसार आलम, नाजेफर आलम, फिरोज आलम, नुरूल व शालेम है।
वन विभाग की टीम ने अलग-अलग वन क्षेत्रों में वनों में आग लगाने वाले छह आरोपियों को रंगेहाथ दबोच लिया है। इनमें से एक आरोपी नेपाली मूल का मजदूर है। लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है, वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडौन के वनकर्मियों ने जंगल में आग लगाते हुए एक नेपाली मजदूर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडौन के जयहरीखाल रेंज अधिकारी बीडी जोशी ने बताया कि रविवार को वनकर्मी कुल्हाड़ के नापखेतों में लगी आग बुझाने के बाद वापस लौट रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति कुल्हाड़ मोड़ के समीप सड़क किनारे जंगल में आग लगा रहा था। वनकर्मियों ने उसे आग लगाते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। उसके हाथ में गैस लाइटर भी था।
वनकर्मी आरोपी को पकड़कर रेंज कार्यालय लैंसडौन लेकर गए। कोतवाल लैंसडौन मोहम्मद अकरम ने बताया कि जंगल में आग लगाने के आरोपी नेपाली मजदूर टेकराम के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जल्द ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
आरक्षित वनों में आग लगाने वाले 5 अन्य आरोपियों को वन विभाग की टीम ने दबोचा है। वन विभाग के अनुसार इन पांचों को खिर्सू के समीप आरक्षित वन में आग लगाते हुए देखा गया। विभाग आरोपियों को अब कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही है।
डीएफओ गढ़वाल वन प्रभाग स्वप्निल अनिरूद्ध ने बताया कि रविवार को पौड़ी रेंज के तहत खिर्सू में आरक्षित वनों को आग से बचाने के लिए फॉरेस्टर जगदीश नेगी व उनकी टीम गश्त पर तैनात थी। इसी दौरान टीम ने पांच लोगों को खिूर्स के समीप आरक्षित वन में आग लगाते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम मोसार आलम, नाजेफर आलम, फिरोज आलम, नुरूल व शालेम है। सभी बिहार के रहने वाले हैं।