Uttarakhand Crime : फर्जी क्रेडिट कार्ड देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने कारवाई करते हुए हरिद्वार से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 6 मोबाइल फोन, 14 डेबिट कार्ड, एक पीओएस मशीन, एक कंप्यूटर, बैंक की पासबुक और लेन-देन के रजिस्टर बरामद किए गए हैं। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि गृह मंत्रालय के 14 सी वेब पोर्टल पर क्रेडिट कार्ड और अन्य माध्यमों से लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी की 22 अलग-अलग सूचनाएं प्राप्त हुईं थीं। इस पर एसटीएफ ने सिडकुल हरिद्वार से चलाए जा रहे कॉल सेंटर पर छापेमारी की। इसमें सेंटर को संचालित करने वाले मुख्य आरोपी विपिन पाल की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी और भी जांच की जा रही है, जिससे और तथ्य भी सामने आएंगे।
होटल में लड़के-लड़कियों के पकड़े जाने पर हंगामा
रूड़की में दिल्ली रोड पर स्थित एक होटल में मंगलवार को कुछ लड़कियों को कुछ लड़कों के साथ पकड़ा गया। इसकी सूचना मिलते ही एक संगठन के कार्यकर्ता होटल पहुंच गए और हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली रुड़की पुलिस मौके पर पहुंची। संगठन के लोगों का आरोप है कि हंगामा बढ़ता देखकर मौके का फायदा उठाकर होटल के अन्य कमरों में मौजूद लड़के-लड़कियों को मैनेजर ने भगा दिया, जबकि एक नाबालिग लड़की और लड़के को पकड़ा गया है, जो अलग-अलग समुदाय के हैं। वहीं, संगठन के कार्यकर्ता सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अड़ गए। ऐसी चर्चा है कि होटल भाजपा के एक नेता का है।
सार्वजनिक स्थान पर पी रहे थे शराब, पुलिस ने उतारी शराबियों की खुमारी
केदारनाथ यात्रा के दौरान सोनप्रयाग पार्किंग में पुलिस टीम को कुछ युवक एक वाहन की छत पर बैठकर शराब पीते मिले। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उल्टा रौब दिखाने लगे। इस पर पुलिस टीम ने उनको मर्यादा का पाठ पढ़ाते हुए सख्त हिदायत दी। इसके बाद इनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए सोनप्रयाग क्षेत्र से वापस भेज दिया। रुद्रप्रयाग पुलिस ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस वर्ष केदारनाथ यात्रा के पहले चार दिनों में रुद्रप्रयाग पुलिस ने 25 लोगों के विरुद्ध ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई की।