हरिद्वार में 9 अप्रैल को नगर कोतवाली क्षेयर में हर की पौड़ी से अपहृत एक वर्षीय बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे के अपहरण के आरोप में पुलिस ने देवर और भाभी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों यूपी के रहने वाले हैं। बच्चे का अपहरण भीख मंगवाने और भविष्य में बेचने के लिए किया गया था। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने आज इस मामले का एसपी सिटी कार्यालय में खुलासा किया।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 9 अप्रैल को नीतू निवासी ग्राम दुमरिया बस्ती थाना अमरपुर जिला बांका बिहार ने कोतवाली नगर हरिद्वार में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपने बच्चों को नाई घाट पर छोड़कर खाना लेने गई थी और जब लौटी तो उसका एक वर्षीय बच्चा गायब था। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीमें गठित कीं। खुद मॉनिटरिंग करते हुए पूरी कार्यवाही पर नजर बनाकर रखी। पुलिस टीमों ने घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। इसमें बच्चे को एक शख्स ले जाता हुआ दिखाई दिया।
पुलिस टीम मुजफ्फरनगर सहारनपुर और रुड़की भेजी गई। साथ ही गुमशुदा बालक व संदिग्ध व्यक्ति का पंपलेट छपवाकर मीडिया और सोशल मीडिया पर जारी किया गया। 12 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर कलियर रूड़की रोड होटल के पास से गुमशुदा बालक व अपहरणकर्ता देवेंद्र व एक महिला को गिरफ्तार किया गया। बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बालक का अपहरण भिक्षावृत्ति और भविष्य में किसी जरूरतमंद को बेचकर के इरादे के किया था। पुलिस ने देवेंद्र निवासी ग्राम जड़बड़ जरवर मीरनपुर थाना कुप्रोली जिला मुजफ्फरनगर सोहराब गेट मेरठ रोडवेज डिपो में वर्कशॉप में संविदाकर्मी रह चुका है। वहीं, एक महिला पत्नी मुकेश निवासी ग्राम नारगपुर थाना प्रतापुर मेरठ गिरफ्तार किया गया है। बता दें, कुछ दिन पूर्व ही हर की पौड़ी क्षेत्र से 3 वर्षीय बच्ची का भी अपहरण किया गया था, जिसे पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया था।