Ravi Badola Murder Case: देहरादून के हाई प्रोफाइल Ravi Badola गोलीकांड की जांच अब SIT करेगी। एसएसपी अजय सिंह ने प्रकरण की जांच के लिए SIT का गठन किया है। रायपुर के डोभाल चौक पर 16 जून को हुए गोलीकांड में दीपक बडोला की हत्या कर दी गई थी। इसमें पुलिस देवेंद्र शर्मा के साथ ही अन्य सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तारी के बाद भी लोगों का आक्रोश थम नहीं रहा है।
आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य एकत्र करेगी SIT
SIT के इंचार्ज डोईवाला सीओ अभिनय चौधरी ने श्रेष्ठ उत्तराखंड से एक्सक्लुसिव बातचीत में बताया कि SIT घटना के सभी पहलुओं की जांच के साथ ही आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य एकत्र करेगी। इसके साथ ही आरोपियों की संपत्ति की जांच भी करेगी। अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतों की भी SIT पड़ताल करेगी। सीओ डोईवाला अभिनय चौधरी को एसआईटी प्रभारी बनाया गया है, जबकि निरीक्षक संजय कुमार, थाना अध्यक्ष रायपुर कुंदन राम, उप निरीक्षक राकेश शाह, अशोक राठौर के अलावा फाइनेंसियल फ्रॉड यूनिट, पुलिस कार्यालय की मुख्य उप निरीक्षक शालू धारीवाल को भी SIT में शामिल किया गया है।
आरोपी रामवीर की एक दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मिली
डोभाल चौक पर हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी रामबीर की पुलिस को एक दिन की कस्टडी रिमांड मिल गई है। पुलिस ने आरोपी से हथियार बरामदगी को लेकर कस्टडी रिमांड मांगी थी। शुक्रवार को आरोपी रामबीर की कस्टडी रिमांड को लेकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में सुनवाई हुई। पुलिस ने हथियार बरामदगी को लेकर कोर्ट में आरोपी दो दिन की रिमांड मांगी थी। इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को आरोपी रामबीर की एक दिन की कस्टडी रिमांड दे दी है। आरोपी को कस्टडी में लेकर पुलिस अब घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र करेगी। इतना ही नहीं अब अपराधी भारद्वाज बधुओं के खिलाफ अन्य लोग भी शिकायत दर्ज कराने लगे हैं, जो अभी तक उसकी दहशत की वजह से शिकायत करने से डरते थे। दूसरी ओर उत्तराखंड पुलिस अब ऐसी गोलीकांड की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए देहरादून घाटी में सत्यापन का महाअभियान भी चला रही है।
Ravi Badola Murder: CM के निर्देश पर रवि के परिजनों से मिले विधायक व SSP