हल्द्वानी के बजून के घिंघारी गांव में जंगल काटकर बनाए जा रहे निर्माणाधीन रिसॉर्ट में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने छापेमारी की। इस दौरान निर्माणाधीन रिसॉर्ट में कई अनियमितताएं मिलीं। इसके बाद आयुक्त ने रिसॉर्ट को सील कर दिया और रिसॉर्ट मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
छापेमारी के दौरान कमिश्नर दीपक रावत को बड़े पैमाने पर चीड़ और बांज के पेड़, हिरण के अवशेष, अवैध रूप से संचालित आरा मशीन, पत्थर, बजरी और काटे गए पेड़ों के गट्ठे मिले। आयुक्त ने उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार को जांच के आदेश दिए हैं। यह सामान कहां से और कैसे लाया गया, इसकी जांच वन विभाग करेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि जंगल में रेस्टोरेंट का निर्माण कार्य चल रहा है। इस निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर पेड़ और पहाड़ काटे जा रहे हैं। इसी शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई।
बता दें, उत्तराखंड में इस तरह की कार्रवाई पहले भी कई बार हो चुकी है। धामी सरकार का माफिया के खिलाफ रुख साफ है। उत्तराखंड में अवैध निर्माण नहीं करने दिया जाएगा। जो अवैध कब्जा करेगा, वह सीधे जेल जाएगा। अब आला अफसरों की नजर घने जंगलों के बीच चोरी छिपे हो रहे इस तरह के अवैध निर्माण पर भी है। अफसरों ने साफ कर दिया है कि जहां भी अवैध निर्माण होगा, वहां प्रशासन का बुलडोजर जमकर गरजेगा।