Rafting in Rishikesh : ऋषिकेश की गंगा घाटी में नशे का सेवन और अभद्रता के मामले सामने आते रहते हैं। इन मामलों की जानकारी होने पर पुलिस ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई भी करती है। वहीं, ऋषिकेश में राफ्टिंग को लेकर पर्यटकों, गाइड और राफ्टिंग कारोबारियों के बीच झगड़े का वीडियो सामने आया है। ऋषिकेश में गुरुवार को राफ्टिंग को लेकर पर्यटकों में विवाद हो गया।
ऋषिकेश की गंगा घाटी पहुंचने वाले पर्यटकों की अभद्रता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को कुछ पर्यटक शिवपुरी के गंगा घाट पर राफ्टिंग करने को लेकर भिड़ गए। बीच-बचाव करने पहुंचे राफ्टिंग गाइड भी इस झगड़े का शिकार हो गए। विवाद इतना बढ़ गया कि पर्यटक लात-घूंसे से लेकर एक-दूसरे पर चप्पू चलाने लगे। इसको देखकर अन्य पर्यटक अपने को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
बता दें, ऋषिनगरी में हर वीकेंड पर हजारों पर्यटक सुंदर नजारों के साथ-साथ साहसिक पर्यटन का भी लुत्फ उठाने पहुंचते हैं। यहां राफ्टिंग करने का मजा ही अलग होता है। देश के कोने-कोने से पर्यटक यहां राफ्टिंग के लिए आते हैं। इसी बीच कुछ आसामजिक तत्व पूरे पर्यटन क्षेत्र का माहौल भी बिगाड़ देते हैं। बहरहाल, सोशल मीडिया पर पर्यटकों के बीच हुए झगड़े के वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
बद्रीनाथ धाम में कुछ मजदूर आपस में भिड़ गए। मजदूरों में मारपीट हो गई, लेकिन उनमें झगड़ा क्यों हुआ इसका कारण स्पष्ट नहीं है। मजदूरों के झगड़े का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सभी मजदूर नेलाप के बताए जा रहे हैं।