Kedarnath Dham: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है। केदारनाथ धाम में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुगण आ रहे हैं। श्रद्धा-भक्ति की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व भी धाम में पहुंचकर नशे इत्यादि का सेवन कर हुड़दंग मचाते हैं। कुछ लोग मन्दिर की पवित्रता खराब करने एवं धाम की मर्यादा भंग करने का कृत्य करते हैं। जिनके विरुद्ध अब पुलिस कड़ी कार्रवाई करने जा रही है। इस तरह के अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस “ऑपरेशन मर्यादा” चला रही है।
इसे भी पढ़ें- ऋषिकेश में पकड़ी गई डिफेन्स की नकली शराब, दो गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि चौकी केदारनाथ पुलिस के स्तर से केदारनाथ मन्दिर की 50 मीटर की परिधि में वीडियो ग्राफी व सोशल मीडिया रील्स बनाने वाले 84 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है। वहीं नशा कर हुड़दंग मचाने वाले 59 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गयी है। पुलिस ने आने वाले तीर्थयात्रियों से अपील की है कि धाम की मर्यादा बनाये रखें, धाम जैसे पवित्र स्थल पर अच्छा बर्ताव करें। उन्होंने कहा कि धाम पर ऐसे व्यवहार का परिचय दें जिससे किसी की भावनाएं आहत न हों।