पौड़ी के कलेक्ट्रेट परिसर के पास पूर्व सैनिक कल्याण संगठन ने पूर्व सैनिक के साथ सब इंस्पेक्टर के अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर नाराजगी जताई। इस मामले में एसएसपी के माध्यम से मंगलवार को पूर्व सैनिक कल्याण संगठन ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की।
पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने बताया कि रिखणीखाल तहसील के डाबरी वल्ली के रहने वाले सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर महावीर सिंह नेगी अपने गांव डाबरी से दो पहिया वाहन से रिखणीखाल जा रहे थे। उन्होंने बताया कि रास्ते में उनको दो वृद्ध महिलाएं मिलीं। इसमें से एक बीमार थी। महावीर सिंह नेगी ने उसको लिफ्ट दी। महावीर सिंह महिला को रिखणीखाल अस्पताल ले जा रहे थे।
महावीर सिंह नेगी ने बताया कि थाने के पास बस स्टॉप पर सब इंस्पेक्टर संजय सिंह असवाल ने चेकिंग के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उनका कहना है कि पूर्व सैनिकों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस मामले में एसएसपी लोकेश्वर सिंह को ज्ञापन देते हुए कार्रवाई की मांग की है। महावीर सिंह नेगी ने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो पूर्व सैनिक कल्याण संगठन समेत सभी पूर्व सैनिक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर यूकेडी से लोकसभा प्रत्याशी रहे आशुतोष नेगी ने भी पूर्व सैनिकों का समर्थन किया। उन्होंने इस मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने निष्पक्ष रूप से कार्रवाई का भरोसा दिलाया।