Loksabha Election 2024 : हल्द्वानी में काठगोदाम थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने बुधवार को एक मकान से अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीरा ने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीरा ने बताया कि काठगोदाम थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक मकान से 52 पेटी अंग्रेजी और देसी ब्रांड की शराब पकड़ी। शराब की कीमत ढाई लाख रुपये से अधिक है। मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा के नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस टीम ने काठगोदाम गौलापार क्षेत्र में चिड़ियाघर के पास एक कमरे से 20 पेटी अंग्रेजी शराब और 32 पेटी देशी शराब कुल 52 पेटी शराब बरामद करते हुए मौके पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पकड़े गए शख्स के खिलाफ थाना काठगोदाम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम मनीष कुमार है। वह रामलाल कॉलोनी गौलापार थाना काठगोदाम का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी द्वारा भारी मात्रा में शराब इकट्ठा कर तस्करी की जा रही थी। जानकारी के अनुसार, शराब को चुनाव के दौरान लोगों को दिया जाना था। शराब कहां से आई है और किन लोगों को सप्लाई होनी थी, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस शराब तस्करी के मामले में सामने आएंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।