Haridwar Ganga Dussehra : हरिद्वार पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा है। इसमें गंगा दशहरे के अवसर पर हरिद्वार में एक परिवार गंगा स्नान करने आया था। ज्वालापुर में गाड़ी गलत साइड खड़ी होने की वजह से पुसिलकर्मियों ने गाड़ी का चालान काट दिया था। इसके बाद परिवार के लोगों का पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया था। पुलिसकर्मियों की परिवार के साथ अभद्रता का वहां मौजूद लोगों ने भी विरोध किया।
बता दें, हरिद्वार के पास ज्वालापुर में परिवार का मुखिया गाड़ी साइड में खड़ी कर कुछ सामान लेने लगा। इस दौरान दो पुलिसकर्मी वहां आए और गाड़ी का चालान काट दिया। इस दौरान गाड़ी मालिक ने कुछ सामान लेने की बात कहकर चालान न काटने की बात कही। इससे नाराज पुलिस वालों ने परिवार के लोगों के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया। जब वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने अपने और साथियों को बुला लिया और मारपीट शुरू कर दी। लड़कियां पुसिल वालों के सामने गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन पुलिस वाले परिवार के मुखिया को थाने ले गए।
पुलिस के अनुसार, परिवार के मुखिया ने गलत साइड में गाड़ी लगाई थी, जिसे बार-बार कहने के बावजूद भी हटाया नहीं जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने उनका चालान काटा तो बदतमीजी करने लगे। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। वहीं, ज्वालापुर के शांतनु पाराशर ने बताया कि हरिद्वार में गंगा दशहरा के अवसर पर वीकेंड के कारण लाखों की संख्या में यात्रियों द्वारा आवागमन किया गया। इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों के हरिद्वार आने व जाने से मुख्य मार्ग हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जबरदस्त ट्रैफिक का दबाव रहा। अगर दो-चार मिनट ट्रैफिक रुक जाए तो सैकड़ों की संख्या में गाड़ियों की लाइन लग जाती है। ऐसे में इतनी गर्मी में यातायात व्यवस्था बनाए रखना पुलिसकर्मियों के लिए चुनौती है।
भारी ट्रैफिक दबाव के बीच ज्वालापुर क्षेत्र में हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अति व्यस्त हरिलोक तिराहे पर मेरठ के यात्री ने गलत तरीके से गाड़ी खड़ी कर दी। जब वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने गाड़ी का चालान किया तो यात्री अपनी गलती मानने के बजाय पुलिसकर्मियों पर भड़क गया। वह अभद्र भाषा में बात करने लगा और अचानक से पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
शांतनु पाराशर ने बताया कि गाड़ी मालिक ने धमकी देते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी से कहा, ‘तेरे से जो होता है कर ले’ इसका वीडियो मौके से किसी ने बना लिया। यह वीडियो उसके पास है। इस मामले में पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। शांतनु ने कहा कि कुछ लोग पुलिस को ही दोषी ठहरा रहे हैं और घटना को दूसरा रूप देने की कोशिश कर रहे हैं।