श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

पोती निकली दादी की हत्या की मास्टरमाइंड, प्रेमी के दोस्त से करवाई हत्या

हरिद्वार के ज्वालापुर में हुए निर्मम हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतका की पोती ने ही अपनी दादी की हत्या की प्लॉनिंग की और उसके प्रेमी के मित्र ने इस घटना को अंजाम दिया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने यह जानकारी दी।
Haridwar Elderly Woman Murder | Haridwar | Woman Murder | Shresth Uttarakhand

Haridwar Elderly Woman Murder: हरिद्वार के ज्वालापुर में हुए निर्मम हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्यारोपी उदित झा व मृतक महिला की पोती को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है, जिसमें आरोपी उदित झा निवासी ज्वालापुर भागता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद ही पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है।

सगी पोती निकली मास्टरमांइड

धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा सप्तमी के पर्व पर ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत चाकलान मोहल्ले में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी हरिद्वार पुलिस ने सुलझा दी है। सगी पोती ही अपनी बुजुर्ग दादी की हत्या मामले की मास्टरमाइंड निकली। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि गंगा सप्तमी के दिन ज्वालापुर में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या के खुलासे के लिए तत्काल 10 पुलिस टीमों का गठन कर प्रकरण के जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे।

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि पेशे से तीर्थ पुरोहित अनुराग शर्मा गंगा सप्तमी के अवसर पर अपनी पत्नी व परिजनों के साथ पूजा-अर्चना के लिए हर की पैड़ी गए हुए थे तथा उनकी बुजुर्ग मां घर पर अकेली थी। दोपहर के समय चीख पुकार की आवाज सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बुजुर्ग महिला को लहुलुहान हालत में फर्श पर पड़ा हुआ देखा।

जांच में लगी थी दस टीमें

जांच में जुटी दस अलग-अलग पुलिस टीमों ने रात दिन एक करते हुए अलग-अलग एंगल से जांच-पड़ताल करते हुए घटनास्थल की ओर आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। कई संदिग्धों से पूछताछ के साथ ही हत्या के दौरान आवाजाही करते दिख रहे एक संदिग्ध युवक से पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की, तो युवक ने हत्या की बात कबूल ली। युवक ने फिर पूरे घटनाक्रम और हत्या की वजह व इसमें शामिल सभी किरदारों के बारे में जानकारी दी।

प्राइवेट फोटो और वीडियो की दी धमकी

BBA STUDENT उदित झा ने पूछताछ में बताया कि मृतका की पोती का अनुराग के साथ व उदित झा का कनखल निवासी दूसरी युवती के साथ अफेयर है। दोनों युवतियां एवं उदित झा और अनुराग भी आपस में दोस्त हैं। उदित और उसकी सहेली की प्राइवेट फोटो और वीडियो मृतका की पोती भूमिका के पास थी। अपने प्रेमी अनुराग को समय-समय पर काफी पैसे देती रहती थी और उसको i-Phone के लिए भी पैसे दिए थे। अनुराग लोकल स्तर पर मात्र 10 से 15 हजार रुपए के बीच की नौकरी करता था लेकिन भूमिका की वजह से उसको कभी भी पैसों की कमी नहीं होती थी।

घर से पैसे गायब होने पर मृतका को हुआ था शक

घर से धीरे-धीरे करके लगातार पैसे गायब होने पर मृतका अर्चना ने पैसे छुपाने शुरू कर दिए और जल्दी ही मृतका समझ गई कि उसकी पोती ही ऐसा करती है। इससे परेशान होकर दादी को अपने रास्ते से हटाने के लिए पोती ने अपने साथियों के साथ मिलकर उदित झा को ब्लैकमेल करते हुए धमकी दी कि तुम मेरी दादी को रास्ते से हटा दे, वरना तुम्हारी प्राइवेट वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा। मृतका की पोती ने ये योजना बनाई कि जिस दिन घर के सभी लोग जरूरी काम से घर से बाहर चले जाएं, उसी दिन युवक घर जाकर दादी का काम तमाम कर दे।

फिल्मी है मर्डर की कहानी

जब गंगा सप्तमी के दिन मृतका बुजुर्ग महिला अर्चना के घर के सभी सदस्य गंगा स्नान पूजन हेतु हरिद्वार चले गए तो मृतका की पोती द्वारा उदित झा को अपने घर की सारी जानकारी उपलब्ध करवाकर सूचना दी गई कि आज अच्छा मौका है। हमारे घर पर जाकर मेरी दादी को रास्ते से हटा दो। उदित झा उस समय गंगा पूजा हेतु हर की पैड़ी गया था। वहां से स्कूटी से घर आया और अपने कपड़े चेंज कर रास्ते से अंसारी मार्केट से हथौड़ा खरीदकर अपनी स्कूटी से घर से कुछ दूर आकर स्कूटी को आधे रास्ते में साइड लगाकर उसके बाद सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए छाता ओढ़कर पैदल-पैदल गलियों से चलकर मृतका के घर पर आया। दरवाजा मृतका दादी ने खोला। उदित झा ने मृतका के पोते मुकुंद के बारे पूछा और उसे अपना दोस्त बताकर मृतका से पीने के लिए पानी मांगा। जब मृतका बरामदे में रखे फ्रीज से पानी निकाल रही थी तो उसी दौरान मुख्य अभियुक्त उदित झा ने अचानक हथोड़े से मृतका के चेहरे पर वार कर दिया। जिससे महिला चिल्लाई तो पकड़े जाने के डर से मृतका को लहुलुहान कर घर से निकलकर गली में पैदल-पैदल भागा व रास्ते से अपनी स्कूटी लेकर पास में ही अपने घर निकल गया।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

accident in mussoorie | car accident in mussoorie |
मसूरी में अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, युवती सहित तीन लोग घायल
asaduddin owaisi | kali sena chief swami anand swaroop | cm pushkar singh dhami |
ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर साधु-संत नाराज, उन्हीं की भाषा में दिया जवाब
guru nanak jayanti | cm pushkar singh dhami |
धूमधाम से मनाई गई गुरु नानक देव की जयंती, मशहूर इतिहासकार ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
kedarnath byelection 2024 | cm pushkar singh dhami |
कांग्रेस ने दिल्ली केदारनाथ मंदिर मामले को दिया तूल तो तीर्थ पुरोहितों ने दिया जवाब
land mafia eye on dilaram state | mussoorie dilaram state |
भूमाफिया के हौसले बुलंद, दिलाराम स्टेट के गेट पर लगाया ताला, लोगों ने किया हंगामा
kartika purnima ganga snan | ganga snan | har ki pauri |
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु, जानिए आज के दिन का महत्व