Dehradun Shooting Case : देहरादून रायपुर क्षेत्र के डोभाल चौक के पास रविवार को प्रॉपर्टी डीलर रवि बडोला की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। घटना संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। सीएम धामी ने कहा था कि बदमाशों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है। साथ ही बदमाशों की अवैध प्रॉपर्टी, कारोबार और बदमाशों से सम्बन्ध रखने वालों की जांच की जाए। वहीं, नगर निगम और एमडीडीए से बदमाशों की प्रॉपर्टी की रिपोर्ट भी मांगी गई है।
इस घटना को लेकर एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में इस तरह की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना के सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। अगर कहीं पर भी कोई अवैध निर्माण या किसी अन्य की जमीन पर कब्जा करने की बात सामने निकल कर आती है तो इस पर रिपोर्ट तैयार कर निश्चित रूप से त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
बता दें, देहरादून के थाना रायपुर इलाके में हुए गोलीकांड को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। आज 6 नंबर पुलिया चौक के पास स्थानीय लोगों के साथ कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रदर्शनकरियों ने जमकर नारेबाजी की थी। उन्होंने रवि बडोला की हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
प्रदर्शन को लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस जवानों में जमकर धक्का-मुक्की भी हुई थी। प्रदर्शनकारी मोहित डिमरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। मोहित के साथ कई अन्य प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। प्रदर्शनकारी मोहित डिमरी का कहना था कि रवि बडोला को इंसाफ दिलाने के लिए वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। डिमरी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
रायपुर थाना क्षेत्र में रविवार (16 जून) को पैसों के लेनदेन के मामले को लेकर गोली चल गई थी। इसमें नेहरू ग्राम में तीन लोगों को गोली मार दी गई थी। इस दौरान रवि बडोला की मौत हो गई थी, जबकि उसके 2 साथी सुभाष छेत्री और मनोज नेगी घायल हो गए थे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हत्याकांड के सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।