Amelia Kerr Guitar Celebration: 20 अक्टूबर का दिन न्यूजीलैंड के लिए बेहद ही खास था, जहां एक ओर पुरूष टीम ने भारत को 36 साल बाद भारत में हराया। वहीं न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 158 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम सिर्फ 126 रन ही बना सकी।
इस तरह से न्यूजीलैंड ने पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले साल 2009 और 2010 में न्यूजीलैंड ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन तब व इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया से फाइनल मुकाबला हार गई थी।
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम खिताब जीतने के बाद बहुत ही खुश नजर आई और उनके जश्न मनाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
न्यूजीलैंड टीम के जश्न मनाने के वीडियो को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने गिटार के साथ माओरी गीत गाते हुए अपनी जीत का जश्न मनाया।
इस दौरान फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाली ऑलराउंडर अमेलिया केर ने गिटार बजाया और टीम ने उनके साथ गाना गाया।
फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से लाजवाब प्रदर्शन किया।
उन्होंने पहले बल्लेबाजी में 43 रनों का योगदान दिया, फिर गेंदबाजी में कमाल करते हुए अपने कोटे के 4 ओवरों में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी पुरस्कृत किया गया।
बेंगलुरू टेस्ट हारने के बाद पूर्व दिग्गज ने कहा- “भारत जरूर वापसी करेगा”