IND vs NZ Bengaluru Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज चौथा दिन था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और भारत की पहली पारी मात्र 46 रनों पर सिमट गई थी।
जवाबी पारी में न्यूजीलैंड ने 402 रन बना कर भारत पर 356 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। इस पारी में न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रविंद्र ने शतकीय पारी खेली थी।
हालांकि, दूसरी पारी में भारतीय टीम ने बढ़िया बल्लेबाजी की और अपने सभी विकेट खोकर 462 रन बनाए। अब न्यूजीलैंड को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए 107 रन बनाने होंगे।
पहली पारी में जिस तरह से भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप हुए थे, उसे देखकर लगा नहीं था कि भारतीय टीम दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना कर पाएगी।
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने दूसरी पारी में टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े थे। जायसवाल 35 रन बनाकर आउट हुए थे, वहीं, रोहित शर्मा ने 52 रन की अहम पारी खेली थी।
पहले मैच में बिना खाता खोले आउट हुए विराट कोहली ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की और तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर आउट हुए। मैच के चौथे दिन सरफराज खान और ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला और कोहराम मचा दिया।
सरफराज ने कीवी गेंदबाज की जमकर खबर ली और उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। सरफराज ने 195 गेंदों में 150 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी के दौरान उन्होंने 18 चौके और 3 छक्के जड़े।
वहीं ऋषभ पंत थोड़े अनलकी रहे और 99 के स्कोर पर आउट हो गए। पंत सिर्फ एक रन से अपना शतक बनाने से चूक गए। पंत के आउट होने के बाद टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए।
दूसरी पारी में टीम इंडिया सभी विकेट खोकर 462 रन बना पाई। न्यूजीलैंड की तरफ से हेनरी और ओरुर्के ने इस पारी में तीन-तीन विकेट हासिल किए। न्यूजीलैंड को इस मुकाबले को जीतने के लिए मैच के पांचवें दिन 107 रनों की जरूरत है।
IND vs NZ: सरफराज का शतक, पंत शतक से चूके; भारत ने पार की न्यूजीलैंड की लीड